• img-fluid

    भारत-चीन LAC पर शांति बनाए रखने को हुए सहमत

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच (between India and China) 12वें दौर की कोर कमांडर (12th Round Corps Commander) स्तर की शनिवार को हुई करीब नौ घंटे बैठक में एक बार फिर दोनों देश की सेनाएं (Armies ) एलएसी (LAC) पर संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने पर सहमत हुई हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से मोल्डो में 31 जुलाई को सुबह करीब साढ़े दस से हुई बैठक का साझा बयान सोमवार की शाम को भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।


    साझा बयान में कहा गया है कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चल रहे सैन्य गतिरोध और तनाव घटाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की यह 12वीं बैठक 14 जुलाई को दुशांबे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक और 25 जून को भारत-चीन सीमा मामलों (डब्लूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 22वीं बैठक के बाद हुई है।

    दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विस्थापन से संबंधित शेष क्षेत्रों के समाधान पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने नोट किया कि बैठक का यह दौर रचनात्मक था, जिसने आपसी समझ को और बढ़ाया। दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने, आगे बातचीत और वार्ता की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए।

    दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि वे पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से शांति बनाए रखेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP में आयुष्मान हितग्राही सम्मेलन आज, CM हितग्राहियों को बांटेंगे कार्ड

    Tue Aug 3 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज मंगलवार को आयुष्मान भारत निरामयम, मध्यप्रदेश योजना में आयुष्मान हितग्राही सम्मेलन (Ayushman Beneficiary Conference) में आयुष्मान हितग्राहियों (Ayushman Beneficiary) को प्रतीक स्वरूप आयुष्मान कार्ड और डीआईएस कार्ड जनरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान आयुष्मान योजना में उपचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved