• img-fluid

    पटरी पर लौट रहे भारत-कनाडा के रिश्ते, 2 महीने बाद वीजा सर्विस शुरू

  • November 22, 2023

    नई दिल्ली: भारत और कनाडा के रिश्ते पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं. भारत ने करीब दो महीने बाद फिर से कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सर्विस की शुरुआत कर दी है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. निज्जर विवाद के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई गई थी. भारत ने 21 सितंबर को अगले आदेश तक के लिए वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी.

    कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के एक बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी. दरअसल, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. बता दें कि आज से जी-20 नेताओं की वर्चुअल बैठक होने जा रही है. इससे पहले भारत ने कनाडाई नेशनल्स के लिए वीजा सर्विस की शुरुआत कर दी.


    क्या था पूरा मामला?
    बता दें कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने इसी 18 सितंबर को निज्जर की हत्या का जिम्मेदार भारत को बताया था. भारत ने पीएम ट्रूडो के बयान को सिरे से खारिज कर दिया था. भारत ने कहा था कि ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है. कनाडा ने भारत के राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

    सख्ती के नरम पड़ गए थे ट्रूडो के तेवर
    इस पूरे मामले में भारत की सख्ती के बाद कनाडाई पीएम ट्रूडो के तेवर नरम पड़ गए थे. हालात को बिगड़ते देख उन्होंने भारत से दोस्ती की गुहार लगाई. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि निज्जर हत्याकांड मामले में वो भारत से सहयोग चाहते हैं. भारत के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

    Share:

    आसमान पर राज करने की तैयारी! वायुसेना को मिलेंगे 12 नए सुखोई फाइटर जेट्स, जारी हुआ 10 हजार करोड़ का टेंडर

    Wed Nov 22 , 2023
    नई दिल्ली: भारत सरकार लगातार अपने सशस्त्र बलों को मजबूत कर रही है, ताकि दुश्मन मुल्कों से देश की सुरक्षा की जा सके. भारतीय सेना के साथ-साथ भारतीय वायुसेना को भी मजबूत करने पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में वायुसेना के स्क्वाड्रन ताकत को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने ‘हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved