• img-fluid

    भारत ने कनाडा के ‘भगवद गीता’ पार्क में हुई तोड़फोड़ को बताया हेट क्राइम, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

  • October 03, 2022

    नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) में हाल के दिनों भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम (Hate Crime) से संबंधित कई घटनाएं सामने आई हैं. ताजा घटना में कनाडा के ब्राम्प्टन (Brampton) शहर के एक पार्क में तोड़फोड़ (sabotage) की घटना सामने आई है. इस पार्क को ‘भगवद गीता’ पार्क (Bhagvad Gita Park) के नाम से जाना जाता है. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम बताया है. कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.

    वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि श्री भगवत गीता पार्क (Shri Bhagvad Gita Park) में स्थाई साइनबोर्ड अभी तैयार ही नहीं हुआ है. पार्क में किसी तरह की तोड़फोड़ का कोई निशान नहीं मिला है.

    भारत ने की पार्क में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा
    ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, “हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं. हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं” इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क कहा जाता था. इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था.


    ब्रैम्पटन के मेयर ने की पुष्टि
    इससे पहले ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पार्क में तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि की थी. घटना की निंदा करते हुए ब्राउन ने कहा कि हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं. हमें पता चला है कि हाल ही में अनावरण किए गए श्री भगवद गीता पार्क के प्रतीक चिन्ह को तोड़ दिया गया. हमने पील रीजनल पुलिस से आगे की जांच के लिए कहा है. हमारा पार्क विभाग जल्द से जल्द साइन बोर्ड को ठीक करने के लिए काम कर रहा है.

    विदेश मंत्रालय ने उठाया हेट क्राइम का मसला
    भारतीय विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा कि उसने कनाडा (Canada) के साथ घृणा अपराधों, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं को उठाया है और जांच के साथ कार्रवाई की मांग की है. मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कनाडा में अब तक इन अपराधों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है. बता दें कि भारतीय मूल के करीब 16 लाख लोग कनाडा में रहते हैं. इस साल देश में हिंदू मंदिरों पर हमले की कम से कम दो घटनाएं हो चुकी हैं.

    Share:

    इंडोनेशिया: फुटबॉल मैच के बाद मैदान में घुसी भीड़, आंसू गैस छोड़ने से मची भगदड़, 125 लोगों की मौत

    Mon Oct 3 , 2022
    नई दिल्ली। इंडोनेशिया के मलंग में फुटबॉल मैच (football match) में सवा सौ मौतों की खबर सुनकर दुनिया स्तब्ध है. लोग हैरान हैं कि आखिर इतनी मौतें कैसे हो गई? इस फुटबॉल स्टेडियम का वीडियो दुनिया भर की पुलिस के लिए एक सबक है कि अगर बंद एरिया में पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved