• img-fluid

    WTC के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें कैसे? रेस में हैं ये पांच टीमें

  • December 06, 2022

    नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) के बाद एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) चर्चा में आ गई है। इंग्लैंड (England) द्वारा टी20 खिताब जीतने के बाद एक बार फिर टीमें सफेद जर्सी में नजर आई और WTC के फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद (struggle to reach the WTC final) में लग गई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया। वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाकर भारत का फायदा करा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा टेबल में चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गया है, वहीं भारत एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया के पास अब कुल 6 टेस्ट मैच बचे हैं और इन्हीं मैचों से रोहित शर्मा की टीम का WTC फाइनल में पहुंचना तय होगा।


    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के अभी 52.08 प्रतिशत अंक है, टीम इंडिया को अगर कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता तो ज्यादा से ज्यादा वह 68.05 प्रतिशत अंक तक पहुंच सकता है, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए शायद इतने अंक काफी होंगे। भारत के अभी कुल 6 मैच बाकी है। 2 टेस्ट टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर खेलने है और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टीम इंडिया 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इन मैचौं को जीतने के साथ भारत को अन्य दो टीमों की हार की भी दुआ करनी होगी जो इस समय उनसे ऊपर है।

    ताजा प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 72.73 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 60 है और तीसरे नंबर पर 53.33 प्रतिशत जीत के साथ श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका की आखिरी टेस्ट सीरीज केन विलियमसन की टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड में है, वहीं साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर दो टेस्ट खेलने है। श्रीलंका से ज्यादा साउथ अफ्रीका भारत की परेशानी बढ़ा सकता है।

    वहीं बात पाकिस्तान की करें तो उन्हें अब बाकी चारों मुकाबले घर में ही खेलने है। दो मुकाबले अभी उनके इंग्लैंड के खिलाफ बाकी है, वहीं इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ही घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दमखम दिखाना है तो उन्हें अपनी पिच पर काम करना होगा। इन फ्लैट ट्रैक पर खेलकर तो उनके अधिकतर मैच ड्रॉ ही होंगे।

    Share:

    IND vs BAN: टीम इंडिया को झटका, स्लो-ओवर रेट के चलते ICC ने लगाया बड़ा जुर्माना

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (one day series) में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे पहले मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को ढाका में हुए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved