नई दिल्ली। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को लगता है कि रविवार को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के बहुप्रतीक्षित मैच में टॉस हारकर भी भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम को हरा सकती है। टीम इंडिया आज शाम भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम इस एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2018 में टूर्नामेंट जीता था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले हफ्ते एशिया कप से बाहर हो गए, क्योंकि उनको दाहिने घुटने में चोट लगी थी। भारत के जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। बावजूद इसके आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारत जीत सकता है। कू एप पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान को चोट ने मैच में पीछे धकेल दिया है और अगर टीम टॉस हार जाती है तो भी भारत मैच जीत सकता है।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कहा, “दुबई की पिच में बहुत घास है और तेज गेंदबाजों के लिए मदद है। शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति ने पाकिस्तान को काफी पीछे धकेल दिया है। वे कहते हैं कि यह दुबई में ‘टॉस जीतो, मैच जीतो’, लेकिन मुझे लगता है कि टॉस हारने के बाद भी भारत पाकिस्तान को हरा सकता है। पाकिस्तान शाहीन के बिना पहले जैसा नहीं है।”
मोहम्मद हसनैन को टी20 एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जो शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े हैं। पाकिस्तान को मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में भी एक झटका लग चुका है। वहीं, मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से ये खुशखबरी सामने आई कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ COVID-19 टेस्ट में नेगेटिव आए हैं और दुबई में टीम में शामिल हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved