नई दिल्ली। भारत हमेशा जलवायु परिवर्तन को लेकर अलग-अलग मंचों पर आवाज उठाता रहा है। पीएम मोदी ने कई बार अलग-अलग देशों में जलवायु परिवर्तन अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। वहीं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ब्रिक्स देशों से तत्काल ठोस जलवायु कार्रवाई करने और पृथ्वी को बचाने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने करने की बात कही है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अगर हमको जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और प्रदूषण से निपटना है तो अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की प्राप्ति के लिए ब्रिक्स के बीच पर्यावरण सहयोग को आगे बढ़ाना’ विषय के तहत आयोजित नौंवीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में यह बात कही।
भारत की तरफ से बोलते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जुलाई 2018 में हस्ताक्षरित ब्रिक्स पर्यावरण एमओयू की कार्यान्वयन योजना ज्ञान, सूचना, विचारों, आदि के आदान-प्रदान के लिए एक मंच हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरण की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता हानि से निपटने के लिए भारत द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved