नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के मुख्यमंत्री(Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत (Health deteriorating in jail)को लेकर आज इंडिया गठबंधन(India Coalition) के नेता जंतर-मंतर(Leader Jantar Mantar) पर एक रैली में हिस्सा (Participate in a rally)लेंगे। यह रैली दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी। जिसमें केजरीवाल की सेहत को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी का भी विरोध किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्सयभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य पार्टियों ने केजरीवाल के साथ किए गए व्यवहार और शासन पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की।
आप ने तिहाड़ जेल में अपनी पार्टी के संयोजक के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की साजिश का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा, ‘इस रैली का मकसद न्याय की मांग करना और केजरीवाल के नेतृत्व का समर्थन करना है।’ सूत्रों ने कहा कि विपक्षी एकता का यह लेटेस्ट प्रदर्शन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ के जरिए एक मौजूदा सीएम के साथ कथित दुर्व्यवहार के ‘बड़े मुद्दे’ तक सीमित रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved