नई दिल्ली । भारत बायोटेक कंपनी (Bharat Biotech Company) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) टीके के पहले और दूसरे चरण के परीक्षणों का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. अब 26 हजार वॉलंटियर्स पर तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत की जा रही है.
बायोटेक ने कहा, “टीके कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षणों का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद भारत बायोटेक को समूचे भारत में 25 से अधिक केंद्रों में 26,000 वॉलंटियर्स पर तीसरे चरण का परीक्षण करने की औषधि महानियंत्रक से स्वीकृति मिल गई है.”
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत (India) समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 77,61,312 हो गई है. 6,95,509 सक्रिय मामले हैं और 69,48,497 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही अबतक 1,17,306 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 42,075,568 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,141,775 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved