img-fluid

दुनिया का सबसे ज्यादा मोबाइल सदस्यता वृद्धि वाला देश बना भारत, चीन को भी पीछे छोड़ा

September 06, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत (India) मोबाइल सब्सक्रिप्शन (subscription) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है। साल की दूसरी तिमाही में 7 मिलियन से अधिक नए मोबाइल (Mobile) उपयोगकर्ताओं के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल सदस्यता वृद्धि (membership growth) वाला देश बन गया है। इस लिस्ट में चीन (China) दूसरे नंबर पर है। वहीं साल की दूसरी तिमाही तक दुनियाभर में 5G मोबाइल यूजर्स की संख्या ने 1.3 बिलियन (130 करोड़) का आंकड़ा छू लिया है।


तीन महीने में जुड़े 70 लाख नए यूजर्स
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने मोबाइल सब्सक्रिप्शन के मामले में दूसरी तिमाही के दौरान 7 मिलियन (70 लाख) से अधिक नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ा है। चीन 50 लाख नए ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और अमेरिका ने 30 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं दूसरी तिमाही में 175 मिलियन नए 5G सब्सक्रिप्शन जोड़े गए, जिससे कुल संख्या 1.3 बिलियन के करीब पहुंच गई। यह 5G तकनीक की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

8 बिलियन से ज्यादा हुई मोबाइल यूजर्स की संख्या
इसी अवधि के दौरान, दुनिया भर में मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कुल संख्या 8.3 बिलियन तक पहुंच गई है, जिसमें अकेले दूसरी तिमाही में ही 40 मिलियन सब्सक्रिप्शन की वृद्धि हुई है। विश्व स्तर पर अब 6.1 बिलियन यूनीक मोबाइल ग्राहक हो गए हैं। भारत ने इसी अवधि में सात मिलियन से अधिक नए यूजर्स को जोड़ा है। चीन ने इसी अवधि में 50 लाख नए ग्राहक और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 30 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।

यूजर्स से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लगभग 260 कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स (सीएसपी) ने कमर्शियल 5जी सेवाएं लॉन्च की हैं, और लगभग 35 सीएसपी ने 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में मोबाइल सब्सक्रिप्शन पहुंच के मामले में ग्लोबल रेट 105 प्रतिशत रहा। इसका मतलब है कि मोबाइल यूजर्स की संख्या से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हैं।

4G यूजर्स भी बढ़े
5G के साथ 4G सब्सक्रिप्शन में भी वृद्धि जारी है।इसी अवधि में 4G सब्सक्रिप्शन की संख्या में 11 मिलियन की वृद्धि हुई है। इसकी संख्या अब लगभग 5.2 बिलियन हो गई है। बता दें कि दुनियाभर के कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन में से 62 प्रतिशत 4G सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहक हैं।

Share:

US: भारतीय मूल के पुलिस जवान के नाम से जाना जाएगा कैलिफोर्निया का ये हाइवे

Wed Sep 6 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में भारतीय मूल के एक पुलिस जवान (Indian origin police officer) के नाम पर कैलिफॉर्निया के एक हाईवे का नाम (California Highway Name) रखा गया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 2018 में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक जवान को अवैध प्रवासी ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत (killed […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved