img-fluid

न्यूजीलैंड को उसके घर और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी भारत

November 22, 2021

कोलकाता। भारत ने न्यूजीलैंड को कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।

इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से हराया था। तब शुरुआती चार मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली थे। वहीं, आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी। तीन मैचों के परिणाम तो आसानी से आ गए थे, जबकि दो मैचों का नतीजा सुपरओवर में आया था। भारत ने दो मैच सुपरओवर में जीते थे।


दोनों टीम के बीच यह छठी सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई। इसमें से भारत ने तीन सीरीज जीती हैं, जबकि इतनी ही सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। अपने घर में भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक तीन सीरीज खेलीं, जिनमें से दो में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज फरवरी 2009 में खेली गई थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।

भारत ने ज्यादा मैच जीते
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए। इस सीरीज से पहले तक टी-20 में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ भारत ने मैच जीतने से ज्यादा हारे थे। हालांकि, यह आंकड़ा भी पीछे छूट गया। अब तक हुए 20 मैच में से भारतीय टीम ने 11 मुकाबले जीते, जबकि नौ मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं।

Share:

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के क्लीन स्वीप से गदगद हुए हेड कोच राहुल द्रविड़, टीम की तरीफ में कही यह बात

Mon Nov 22 , 2021
कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को खेला गया। कोलकाता में हुए मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों को 73 रनों से शिकस्त दी। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने लाजवाब परफॉर्मेंस करते हुए 3-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved