img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1! आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट

  • February 24, 2025

    नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India)ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan)को हराकर ना सिर्फ 8 साल पुराना हिसाब चुकता (settling old accounts)किया, बल्कि मोहम्मद रिजवान की टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान पर इस जीत के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। आज ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से है, अगर आज कीवी टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं मेजबान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।


    चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले के बाद भारत 4 अंक और +0.647 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि आज न्यूजीलैंड के पास बांग्लादेश को हराकर फिस से पॉइंट्स टेबल में बाजी मारने का मौका होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भारत से काफी बेहतर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में 60 रनों से हराने के बाद उनका नेट रन रेट +1.200 का है।

    वहीं बात पाकिस्तान की करें तो, मिनि वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चौथे स्थान पर लगी हुई है। पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.087 का है, अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस ना के बराबर है।

    चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

    टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    भारत220004+0.647
    न्यूजीलैंड1100021.2
    बांग्लादेश101000-0.408
    पाकिस्तान202000-1.087

    वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर टॉप-2 में बनी हुई है। 25 फरवरी को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका बन सकता है।

    चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल
    टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    साउथ अफ्रीका1100022.14
    ऑस्ट्रेलिया110002+0.475
    इंग्लैंड101000-0.475
    अफगानिस्तान101000-2.14

    Share:

    महाराष्ट्रः उद्धव और राज ठाकरे के बीच बढ़ी नजदीकियां! 3 महीने में तीसरी बार दिखे साथ

    Mon Feb 24 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार रात मुंबई के अंधेरी में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में शिवसेना (Shiv Sena.- UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से मुलाकात की. ठाकरे ब्रदर्स को सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved