नई दिल्ली: देश को पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन आज मिलेगा. इसे स्पेन के सेविले प्लांट में तैयार किया गया है, जिसे भारत लाने के लिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन पहुंच चुके हैं. इसकी तैनाती आगरा एयरबेस में की जाएगी. C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन की खूबियों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे यह किसी बाहुबली एयरक्राफ्ट से कम नहीं है.
देश में लाए जाने वाले पहले इस एयरक्राफ्ट का इंडक्शन हिंडन एयरबेस पर होगा. दूसरा C-295 एयर लिफ्ट प्लेन मई 2024 में आएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन से ऐसे 56 एयरक्राफ्ट लाने की योजना थी. इसमें 16 फुली रेडी विमान भारत आएंगे. अन्य 40 एयरक्राफ्ट गुजरात के वडोदरा में तैयार किए गए जाएंगे. 2024 से इन्हें तैयार करने का काम टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी करेगी. जानिए कितना खास है यह बाहुबली.
5 पॉइंट में समझें C-295 टैक्टिकल एयरक्राफ्ट की खूबियां
21 हजार करोड़ की डील
पहले C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तैनाती आगरा एयरबेस में होगी. जहां इसके पायलट्स के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी अगले साल तक तैयार हो जाएगा. सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की डील की थी.
टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड गुजरात के वडोदरा में 2024 के मध्य तक सी-295 विमान बनाना शुरू करेगी. फिलहाल, इसकी फाइनल असेम्बली लाइन का काम चल रहा है. पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में तैयार होगा. फाइनल असेम्बलिंग करने के लिए एयरबस और टाटा के हैदराबाद व नागपुर प्लांट में 14,000 से ज्यादा स्वदेशी पार्ट्स तैयार कर वडोदरा भेजे जाएंगे. कंपनी 2031 तक वायुसेना को सभी 40 एयरक्राफ्ट सौंप देगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved