img-fluid

श्रीलंका को हराकर 8वीं बार एशिया कप का चैंपियन बना भारत

September 17, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका (Asia Cup 2023) को उसके घर में 10 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया है. एशिया कप फाइनल (asia cup final) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने दस विकेट से विपक्षी टीम को मात दी है. टीम इंडिया (team india) की इस यादगार जीत में तेज गेंदबाज मोम्मद सिराज का अहम योगदान रहा जिन्होंने विकेटों का सिक्सर लगाकर श्रीलंका को 15. 2 ओवर में महज 50 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया.

विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) 23 रन बनाकर नाबाद लौट जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया. इससे पहले एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) के फाइनल में भारत ने 1995 में श्रीलंका को ही 8 विकेट से हराया था जो विकेटों की लिहाज से किसी टीम की सबसे बड़ी जीत थी. श्रीलंका के 5 बैटर खाता भी नहीं खोल सके जबकि उसकी ओर से कुशल मेंडिस सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.


एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के 5 विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा. कोलंबो की बजाय इंग्लैंड की सी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी. उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाए.

पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डिसिल्वा उनके शिकार बने. निसांका ने प्वाइंट पर जडेजा को कैच थमाया. समरविक्रमा LBW आउट हुए जबकि असलांका ने फुललैंग्थ गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना कवर्स में ईशान किशन को कैच थमाया. डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह भी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच देकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए. सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिए. सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाए.

Share:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में पांचवें दिन भी जारी रही भीषण गोलीबारी

Sun Sep 17 , 2023
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में (In Kokernag of Anantnag district of Jammu-Kashmir) पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों (Pakistan Supported Terrorists) और सुरक्षा बलों के बीच (Among Security Forces) भीषण गोलीबारी (Fierce Firing) रविवार को पांचवें दिन भी जारी रही (Continued for the Fifth Day) । आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved