img-fluid

INDvsSL : भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से दी शिकस्त

July 19, 2021

 

नई दिल्ली । भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच खेले गए पहले वन डे मैच (ODI Match) को टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से जीत लिया है. श्रीलंका (Srilanka)ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 262 रन बनाए थे, टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 263 रन बनाने थे. टीम इंडिया (Team India) ने इस लक्ष्य को आसानी से छू लिया. टीम ने 36.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने सीरीज में अब 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को कोलंबो के इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारत (India) की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बनाए, उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए 86 नाबाद रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

टीम इंडिया जब रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो आते ही पृथ्वी शॉ ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया.  उन्होंने पहले ही ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी. पारी की पहली गेंद खेलने के बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका मारा और उसके बाद तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया. इसी के बाद लगने लगा था कि आज पृथ्वी शॉ रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने यही किया भी लगातार चौके पर चौके लगाते रहे. उन्होंने चौथे ओवर जिसे इसरु उड़ाना लेकर आए लगातार तीन चौके लगाए और चौकों की हैट्रिक भी पूरी कर ली. इसके बाद भी पृथ्वी शॉ चौकों में ही डील करते हुए नजर आए. एक तरफ पृथ्वी शॉ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन खामोशी से दूसरे छोर पर खड़े मैच का आनंद ले रहे थे. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी का आलम ये था कि भारत ने अपने 50 रन पांच ओवर पूरे होने से पहले पूरे कर लिए थे. इसी तेजी के प्रयास में वे 43 रन बनाकर आउट भी हो गए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और इस दौरान नौ चौके मारे. 

इशान किशन आज वन डे में अपना डेब्यू कर रहे हैं और पहली ही गेंद पर उन्होंने बाहर निकल कर छक्का मार दिया. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी खिलाड़ी ने अपने डेब्यू की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर खाता खोला हो. खास बात ये भी है कि इशान किशन का आज जन्मदिन भी है. इससे पहले सूर्य कुमार यादव ने अपने टी20 डेब्यू में छक्का मारकर खाता खोला था. उसकी यादें आज फिर ताजा हो गईं. हालांकि अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इशान किशन आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेली. दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे, उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ आसानी से रन बनाए. इस बीच शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वन डे में अपने छह हजार रन भी पूरे कर लिए. वहीं मनीष पांडे अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके. मनीष पांडे 40 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर शिखर धवन टिके हुए थे. उन्होंने सूर्य कुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. 


इससे पहले चमीका करुणारत्ने की नाबाद 43 रन की सधी हुई पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत को 263 रनों का लक्ष्य दिया था. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका की शुरुआत ठीक-ठाक रही और अविष्का फर्नाडो तथा मिनोद भानुका ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. लेकिन चहल ने अविष्का के 32 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने इस मैच से डेब्यू करने वाले भानुका राजपक्षा (24) को आउट किया.

इसके तुरंत बाद ही कुलदीप यादव ने भानुका को 27 पर आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. श्रीलंका को चौथा झटका क्रुणाल ने धनंजय डी सिल्वा को 14 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद चरीथ असालंका ने कप्तान दासुन शनाका के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को दीपक चाहर ने असालंका को आउट कर तोड़ा जिन्होंने 65 गेंदों पर एक चौके की मदद से 38 रन बनाए. इसके बाद दीपक चाहर ने नए बल्लेबाज के रूप में उतरे वनिंदु हसारंगा को 8 रन पर पवेलियन भेजा. शनाका भी ज्यादा देर पारी नहीं सभाल सके और चहल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 50 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या ने इसुरु उदाना को आठ रन पर आउट कर श्रीलंका को आठवां झटका दिया. अंतिम ओवरों में करुणारत्ने ने दुश्मंता चमीरा के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. हालांकि, चमीरा अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर रन होकर आउट हुए. चमीरा ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए.

Share:

चीनी सरकार अपने अमीरों से जबरन दान और तोहफे बटवा रही, जानें क्‍यों?

Mon Jul 19 , 2021
बीजिंग। चीन में सरकार (government in china) अरबपतियों को जबरन परोपकारी बना रही(Forcibly making billionaires philanthropists) है। दबाव डाल कर उनसे दान या उपहार दिलवाए (donating) जा रहे हैं। इसके पीछे सरकार की मंशा देश में आर्थिक असमानता की खाई को पाटना है, क्योंकि देश में अरबपतियों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved