नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। कीवी टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved