नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के भारी भरकम रिकॉर्ड वाले अंतर से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे शतकवीर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज और सभी फील्डर.
रांची में सीरीज के पहले ही मैच में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया ने लखनऊ में मुश्किल पिच पर वापसी करते हुए जीत दर्ज की और बराबरी कर ली थी. ऐसे में सारी नजरें अहमदाबाद पर थीं, जहां पहले दो मैचों की तुलना में अच्छी बल्लेबाजी और टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की दरकार थी, ताकि सीरीज तो हाथ में आए ही, दर्शकों का भी मनोरंज हो सके. टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर ये करके दिखाया.
भारतीय बल्लेबाजों ने तो मैच में पहले ही धमाल मचाकर 234 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. उनकी बात आगे, उससे पहले गेंदबाजों का कमाल, जिन्होंने बल्लेबाजों की मुफीद पिच पर न्यूजीलैंड को फंसाकर सिर्फ 66 रनों पर ढेर किया और अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस प्रदर्शन के अगुवा रहे टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, जिन्होंने पारी के पहले ओवर से ही न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
सूर्या ने बाउंड्री पर भी एक जबरदस्त कैच लिया और गेंदबाजों की पूरी मदद की. हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में दो विकेट लिए और तीसरे ओवर तक ही न्यूजीलैंड ने 7 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. हालत और बद्तर होती अगर डैरिल मिचेल कुछ शॉट्स नहीं खेलते. वह 13वें ओवर की पहली गेंद पर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. भारत की ओर से हार्दिक के अलावा अर्शदीप, शिवम मावी और उमरान मलिक ने भी 2-2 विकेट लिए.
अब बात टीम इंडिया की बैटिंग की, जो पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम रही. पिछले साल दिसंबर में अपना पहला टेस्ट शतक जमाने के बाद से सेंचुरी की बरसात कर रहे गिल ने टी20 क्रिकेट में भी ये कसर पूरी कर दी. दो हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पहली बार दोहरा शतक जमाने के बाद गिल ने टी20 में भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ठोककर सनसनी फैला दी. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और इस सीरीज के पहले दो मैचों की नाकामी के बाद गिल ने इस निर्णायक मुकाबले में अपनी काबिलियत दिखाई.
गिल के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी (44 रन, 22 गेंद) ने गिल के साथ स्कोरबोर्ड को रफ्तार दी, तो वहीं सूर्यकुमार यादव (24 रन, 13 गेंद) ने अपने ही अंदाज में इसे और तेजी दी. कप्तान हार्दिक पंड्या (30 रन, 17 गेंद) ने पिछले कुछ मैचों से बैटिंग की निराशा से उबरते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग कर भारत को 4 विकेट पर 234 के रिकॉर्ड स्कोर (न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर) तक पहुंचाया. सिर्फ इशान किशन (1) निराश रहे होंगे कि इतनी अच्छी बैटिंग पिच पर वह दूसरे ओवर में ही आउट हो गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved