अहमदाबाद । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second T-20 Match) में भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 73 और ईशान किशन ने 56 रन की पारी खेली। ईशान डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबर की। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।
इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा था 165 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बटलर खाता भी नहीं खोल पाए।
9वें ओवर में 64 के कुल स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने डेविड मलान को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। मलान ने 24 रन बनाए। 12वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने जेसन रॉय को 46 रन पर आउट कर दिया। सुंदर की गेंद पर रॉय अपना कैच भुवनेश्वर को थमा बैठे। 14वें ओवर में 119 के कुल स्कोर पर सुंदर ने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। बेयरस्टो ने 20 रन बनाए।
18वें ओवर में 142 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने इयोन मोर्गन को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। मोर्गन ने 28 रन बनाए। 20वें ओवर में 160 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर भारत को छठीं सफलता दिलाई। स्टोक्स ने 24 रन बनाये। सैम करन 6 और क्रिस जॉर्डन बिना खाता खोले नाबाद लौटे। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 व भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर लोकेश राहुल बिना खाता खोले आउट हुए। सैम करन ने उन्हें कैच आउट कराया। इसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने 55 बॉल पर 94 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। ईशान 32 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। आदिल राशिद ने उन्हें LBW किया। ईशान फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने मोर्चा संभाले रखा और ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। यहां पंत भी 13 बॉल पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय कप्तान ने नाबाद रहते हुए टीम को मैच जिताया। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद 36 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड का कोई बॉलर नहीं चल सका। सैम करन, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। बेन स्टोक्स सबसे महंगे रहे। उनके एक ओवर में टीम इंडिया ने 17 रन बनाए।
ईशान डेब्यू टी-20 में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय
ईशान ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई है। वे पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बन गए हैं। इनसे पहले अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचैस्टर में 61 रन की पारी खेली थी।
कोहली के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 12 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved