– कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
– 35 वाट्सऐप ग्रुप प्रतिबंधित
– बिहारी जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
– देशभर में 709 ट्रेनें निरस्त
– पांच राज्यों में 1238 गिरफ्तारियां
– उपद्रवियों पर कैमरों से नजर
– आरपीएफ-जीआरपी अलर्ट
सोमवार।
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों (Student Organizations) द्वारा भारत बंद (Bharat Bandh) के आह्वान का असर कुछ राज्यों तक सीमित रहा, लेकिन पूरे देश में भारी सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) के चलते दोपहर तक कहीं कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। बंद को देखते हुए आज विशेषकर रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही कई राज्यों में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर छात्रों की भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है।
अग्निवीरों की उग्रता को देखते हुए पंजाब, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक में एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यहां सुबह से ही प्रदर्शनकारी सडक़ों पर नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। वहीं केंद्र सरकार ने अफवाह फैलाने वाले 35 वाट्सऐप ग्रुप पर बैन लगा दिया, जबकि बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। उधर कई अन्य राज्यों से प्रदर्शनकारियों के दिल्ली पहुंचने की आशंका के चलते दिल्ली सीमा सील कर दी गई है। उधर रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। रेलवे ने आज बंद को देखते हुए 709 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच राज्यों में 1238 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई राज्यों में मोबाइल कैमरे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है। उधर मध्यप्रदेश में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित कई बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर सुबह से ही आरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है। उधर दिल्ली की सीमा सील करने के बाद नोएडा, गुरुग्राम में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
कांग्रेस का देशव्यापी सत्याग्रह
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस आज सत्याग्रह आंदोलन कर रही है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर 1000 लोगों को आने की अनुमति दी है।
आनंद महिंद्रा भी देंगे अग्निवीरों को नौकरी
अग्निवीरों को नौकरी और प्राथमिकता देने के बाद अब उद्योगपति भी आगे आए हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि हमारी कंपनी अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved