मुंबई (Mumbai)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच (Third Test match) अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium in Indore) में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह मैच 1 से 5 मार्च तक खेला जाना है।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि धर्मधाला में काफी सर्दी है और आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास भी नहीं है, जिसे पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय लगेगा, इसी कारण से मैच को इंदौर स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।
भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी और चार मैचों की श्रृंखला में अब 1-0 से आगे है।
श्रृंखला का दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली, तीसरा मैच 1 से 5 मार्च तक इंदौर और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved