img-fluid

भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता जल्द संभव, 100 अरब डॉलर पहुंच सकता है द्विपक्षीय कारोबार

December 31, 2021

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जल्द समाप्त हो सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस समझौतेमें उत्पादों, सेवाओं, निवेश, मूल देश के नियम, सीमा शुल्क सुविधा, कानूनी और संस्थागत मामलों पर स्पष्ट रणनीति बनाई जाएगी। समझौता पूरा होने के बाद अगले पांच साल में उत्पादों का द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर और सेवाओं का 15 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है।

मंत्रालय ने कहा, इसी तरह का एक समझौता यूएई के साथ भी मार्च, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्यात के मोर्चे पर भी 400 अरब डॉलर का लक्ष्य नवंबर तक 65.89 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि वित्तवर्ष समाप्त होने में अभी चार महीने बाकी हैं।

Share:

ओमिक्रोन: वैक्‍सीन का कितना रहता इम्युनिटी बढ़ाने का समय, जानिए, ICMR का जवाब

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्‍ली। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर एक बार फिर हाहाकार मच गया है, क्‍योंकि जिस तह से यह संक्रमण (corona infection) फैल रहा है, यह किसी से अछूता नहीं है। आए दिन इनके मालों में रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत जैसे देशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved