img-fluid

वियतनामी प्रधानमंत्री संग गुरुवार को मोदी करेंगे भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

November 11, 2020

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुआन फुक के साथ गुरुवार को 17वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया जाएगा।

इस शिखर सम्मेलन में नेता आसियान-भारत भागीदारी को अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस संदर्भ में आसियान-भारत योजना (2021-2025) को अपनाने पर ध्यान देंगे। शिखर सम्मेलन में कोविड-19, महामारी के बाद आर्थिक सुधार और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी।

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन भारत और आसियान के लिए उच्चतम स्तर पर संपर्क और सहयोग का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल नवम्बर में बैंकॉक में 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। 17वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन आठवां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भाग लेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी साझा भूगोल, इतिहास और सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर खड़ें है। भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति, आसियान केंद्रित है और भारत-आसियान के साथ जुड़ाव रेखांकित करती है।

Share:

जेपी नड्डा से उनके आवास पर मिले अमित शाह, बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में जीत के लिए दी बधाई

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत और विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में मिली शानदार सफलता के लिए बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी। शाह ने ट्वीट कर कहा, ”बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved