लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में धीमी गेंदबाजी करने के लिए आईसीसी ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जुर्माने के रूप में भारत और इंग्लै़ंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो-दो अंक काटे इसके अलावा दोनों टीमों की 40 प्रतिशत मैच फीस में भी कटौती की। हालांकि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी द्वारा इस कटौती के बाद भारत टेबल पॉइंट में सबसे ऊपर बना हुआ है। वहीं इंग्लैंड की दूसरे स्थान पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस पूरे मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही। अगर अंतिम दिन खराब मौसम और बारिश ने खलल न डाला होता तो भारत की जीत तय थी। बाऱिश की वजह से आखिरी दिन का खेल नहीं हो पाया था।
England and India have been fined and docked two points each from their ICC World Test Championship 2021-23 tally for slow over-rates in the Nottingham Test: International Cricket Council (ICC) pic.twitter.com/GVm24nO6ro
— ANI (@ANI) August 11, 2021
इस मैच में आईसीसी ने दोनों टीमों पर खिलाड़ियों की 40 फीसदी मैच फीस की कटौती का जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना इसलिए लगाया है क्योंकि नॉटिंघम टेस्ट में तय समय तक दोनों टीमों ने 2-2 ओवर की कम गेंदबाजी की थी।
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम तय समय में निश्चित ओवर नहीं फेंक पाती तो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है। मैच में कम ओवर फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved