• img-fluid

    अमेरिका के लिए भारत महत्वपूर्ण भागीदार: जेनेट येलेन

  • November 12, 2022

    – भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की नौंवी बैठक के बाद साझा बयान जारी

    नई दिल्ली। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी (वित्त मंत्री) जेनेट एल येलेन (US Treasury Secretary (Finance Minister) Janet L. Yellen) ने कहा कि अमेरिका (America) के लिए भारत (India) महत्वपूर्ण भागीदार (key partner) है। उन्होंने कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका जी-20 (G-20) में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्सुक है।

    येलेन ने शुक्रवार को यहां भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की नौंवी बैठक के बाद आयोजित संयुक्त प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। भारत की एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आईं येलेन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने कहा कि यह आज विशेष रूप से सही है। येलेन ने कहा कि मेरा मानना है कि जो तात्कालिक चुनौतियां हैं, वे भारत और अमेरिका को पहले की तुलना में बहुत करीब ला रही हैं।


    अमेरिका-भारत व्यापार और निवेश कार्यक्रम के अवसर पर जारी संयुक्त बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। सीतारमण ने कहा कि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले 10 से 15 साल के भीतर इसके शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है।

    इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की 9वीं बैठक से पहले मुलाकात की। इस अवसर पर येलेन ने कहा कि यह मेरी ट्रेजरी सचिव के रूप में भारत की पहली यात्रा है। मुझे यहां आकर खुशी हो रही है, क्योंकि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और जी-20 का अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहा है।

    उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत है। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार साल 2021 में अबतक के उच्चतम स्तर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस बीच भारत जी-20 की अध्यक्षता भी संभालने वाला है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश का औद्योगिक उत्पादन सितंबर महीने में 3.1 फीसदी बढ़ा

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्ली। देश का औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.1 फीसदी बढ़ा (grew 3.1 percent) है। हालांकि, पिछले महीने अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 0.07 फीसदी घट (decreased by 0.07 percent) गया था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर महीने में विनिर्माण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved