img-fluid

जमीन से आकाश तक एक साथ युद्धाभ्यास करेंगे भारत-अमेरिकी सेनाएं, सैन्य प्रदर्शन को ‘टाइगर ट्रायम्फ’ दिया नाम

  • April 01, 2025

    नई दिल्‍ली । जमीन, समुद्र और आकाश, तीनों मोर्चों पर भारत-अमेरिका (India-America) की सेनाएं साथ युद्धाभ्यास करेंगी। इस संयुक्त सैन्य प्रदर्शन को ‘टाइगर ट्रायम्फ’ (Tiger Triumph) नाम दिया गया है। इसमें दोनों देशों की सेनाएं न सिर्फ युद्धक कौशल का प्रदर्शन करेंगी, बल्कि आपदा प्रबंधन में भी नई मिसाल कायम करेंगी। दोनों देशों की सेनाओं के बीच होने वाला यह अभ्यास 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो पूर्वी तट पर विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) और काकीनाडा (Kakinada) के तटीय क्षेत्रों में 13 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

    इस संयुक्त युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में दोनों सेनाओं के बीच समन्वय और संचालन क्षमता को बढ़ाना है। साथ ही, एक संयुक्त समन्वय केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया तैयार की जाएगी, जिससे किसी आपदा या संकट की स्थिति में भारतीय और अमेरिकी बलों के बीच तेजी से और प्रभावी समन्वय किया जा सके।


    युद्धाभ्यास में कौन जुड़ेगा
    अभ्यास में शामिल होने वाले भारतीय दलों में नौसेना के INS जलाश्व, INS घड़ियाल, INS मुंबई, INS शक्ति शामिल हैं। जबकि, वायुसेना में C-130 विमान, MI-17 हेलिकॉप्टर और थल सेना में 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड के जवान और विशेष रूप से रैपिड एक्शन मेडिकल टीम साथ रहेगी। वहीं, अमेरिकी दल में यूएसएस कॉमस्टॉक और यूएसएस राल्फ जॉनसन जहाज और अमेरिकी मरीन कॉर्प्स के सैनिक हिस्सा लेंगे।

    यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय सेना म्यांमार में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तैनात है। इससे पहले 2019, 2021 और 2022 में भी यह अभ्यास आयोजित किया जा चुका है। भारतीय वायुसेना इसी सप्ताह यूनान में हो रहे बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘इनियोकोस-25’ में भाग ले रही है, जहां Su-30 MKI लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है।

    क्यों महत्वपूर्ण
    विशेषज्ञों के अनुसार, यह अभ्यास भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।

    Share:

    पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अपना नाम बदलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन?

    Tue Apr 1 , 2025
    मुंबई। फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अभी फिल्म की ही सक्सेस में डूबे हुए हैं। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शानदार परफॉर्म किया, डायरेक्टर सुकुमार (Sukumaar) के डायरेक्शन और फिल्म की कहानी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। अब खबर आ रही है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved