लंदन । ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (UK based Oxford University) में आयोजित होने वाली 2021 जी7 (G7) स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत को भी न्योता मिला है। इस आनलाइन सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख लोकतांत्रिक देश वैश्विक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जीवन रक्षक कार्रवाई पर सहमति बनाएंगे।
कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में जी 7 की भूमिका के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को चुना गया है। विश्वविद्यालय की विश्व के अग्रणी क्लीनिकल ट्रायल और कोविड-19 टीके को लेकर एस्ट्राजेनेका के साथ गैर-लाभकारी साझेदारी शामिल है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके का जन्मस्थान है। ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश जीवन विज्ञान के केंद्र में है। ऑक्सफोर्ड भविष्य के स्वास्थ्य खतरों से निपटने के लिए दुनिया को कैसे तैयार करता है, इस पर महत्वपूर्ण बैठकें करने का यह एक आदर्श स्थान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved