नई दिल्ली. देश में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बचाने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण (Corona Vaccination) का अभियान चल रहा है. केंद्र सरकार ने रविवार को जानकारी दी है कि अगस्त में भारत ने टीकाकरण के मामले में जी-7 देशों को पीछे छोड़ दिया है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त में 18 करोड़ वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) लगाई गई हैं. ये सभी जी-7 देशों को मिलाकर उनके आंकड़े से कहीं अधिक है.
जी-7 देशों का यह आंकड़ा 10.1 करोड़ है. माईजीओवीइंडिया के ट्विटर अकाउंट से सरकार ने यह जानकारी साझा की है. इसमें कहा गया है, ‘एक और उपलब्धि. अगस्त के महीने में 18 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज के साथ भारत ने वैश्विक मंच पर कीर्तिमान स्थापित किया है.
जारी आंकड़ों पर गौर करें तो कनाडा ने अगस्त में 30 लाख वैक्सीन डोज लगाई हैं. वहीं ब्रिटेन ने 50 लाख, इटली ने 80 लाख और जर्मनी ने 90 लाख डोज लगाई हैं. जी-7 देशों में सिर्फ जापान, अमेरिका और फ्रांस ही 10 करोड़ से अधिक डोज लगा पाए हैं. जापान ने 4 करोड़ डोज लगाई हैं. वहीं अमेरिका और फ्रांस ने क्रमश: 2.3 करोड़ और 1.3 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई हैं.
भारत में 16 जनवरी से बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके तहत अब तक देश में 68.7 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. इनमें से 72 लाख डोज पिछले 24 घंटे में लगाई गई हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 52.3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की अभी एक ही डोज लगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved