नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बाद से इंडिया गठबंधन (India Coalition) के दलों के बीच सुगबुगाहट कम देखने को मिल रही थी. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव 2025 (assembly elections 2025) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच खींचतान देखने को मिली थी. हालांकि, रविवार को एक प्रेस वार्ता में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि 2027 का चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा है कि 2027 का चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे और समाजवादी की सरकार बनाएंगे, जहां सबको न्याय मिलेगा.
अखिलेश यादव ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ कानून लाकर जमीन हड़पने की तैयारी कर ली है. जहां भी जमीन दिखती है, बीजेपी कब्जा कर लेती है. ये पार्टी ‘भूमाफिया’ बन गई है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के माध्यम से मोदी सरकार ने लोगों से उनके पैसे छीन लिए. साथ ही आरक्षण के अधिकारों को घटाया गया.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की आलोचना करते हुए कहा कि आयोजन के दौरान प्रबंधन अच्छे से नहीं हुई, जिसकी जांच होनी चाहिए. अखिलेश ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में मृतकों की संख्या को लेकर योगी सरकार ने झूठ बोला. महाकुंभ से हुए आर्थिक लाभ के आंकड़े झूठ पेश किए. साथ ही महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के आंकड़े भी गलत पेश किए गए.
प्रशासन जनवरी की भगदड़ के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी करने में असफल रही. जब ड्रोन और सीसीटीवी की सख्त जरूरत थी तो वो बंद पड़े थे. अखिलेश ने सरकार पर भगदड़ पीड़ितों के परिजनों पर मौत के कारण को बदलने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved