नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोप के मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अभिषेक बनर्जी बुधवार सुबह कोलकाता के साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे. अभिषेक बनर्जी को ईडी ने स्कूल भर्ती मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. बुधवार सुबह वह ईडी कार्यालय में पहुंचे. आज ही दिल्ली में INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हो रही है. ईडी की पूछताछ के कारण अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो सके.
अभिषेक बनर्जी अपनी कार से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दाखिल हुए. कार में प्रवेश करते समय अभिषेक बनर्जी ने खिड़की का शीशा नीचे किए बिना हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास पहले से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी. इसके पहले अभिषेक बनर्जी ने अदालत में सुरक्षा की मांग की थी कि भर्ती मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का निपटारा होने तक ईडी उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न कर सके.
गिरफ्तारी नहीं, केवल होगी पूछताछ-ईडी
मंगलवार को जस्टिस तीर्थंकर घोष की बेंच में मामले की सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के बाद जज ने कहा कि ईडी ने इस संबंध में पहले ही मौखिक वादा किया था और उन्होंने अब तक वह वादा निभाया है. इसलिए अभिषेक बनर्जी को किसी नई सुरक्षा की जरूरत नहीं है. सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने भी आश्वासन दिया कि ‘गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
इस संबंध में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार सुबह अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट किया गया. जहां इस घटना की कड़ी निंदा की गई है. इस पोस्ट में अभिषेक की एक स्पीच भी हाईलाइट की गई है. वहीं अभिषेक बनर्जी ने टिप्पणी की, ”बीजेपी मुझसे लड़ने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. मैं सीबीआई, ईडी की धमकियों, धमकियों से डर नहीं सकता. मुझे सार्वजनिक सेवा से नहीं हटाया जा सकता. मुझे लोगों तक पहुंचने से नहीं रोका जा सकता.”
दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन “INDIA” की समन्वय समिति की बैठक बुधवार को दिल्ली में हो रही है. अभिषेक बनर्जी ‘INDIA’ की उस कमेटी के सदस्य हैं. लेकिन समन्वय समिति की पहली बैठक में अभिषेक शामिल नहीं हो सके.
अभिषेक बनर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा कि ईडी ने उन्हें दोबारा समन किया है. रविवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”INDIA समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में, जिसका मैं भी सदस्य हूं. लेकिन ईडी ने मुझे उसी दिन पेश होने का नोटिस दिया. मुझे अभी वह नोटिस मिला. मैं 56 इंच के सीने की कायरता और तुच्छता पर आश्चर्य किये बिना नहीं रह सकता.”
ईडी द्वारा अभिषेक बनर्जी को तलब किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा था, ”अभिषेक को लगातार परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved