• img-fluid

    ‘इंडिया अलायंस’ जल्‍द ही बनाएगा केंद्र में सरकार, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दावा

  • September 19, 2024

    हैदराबाद । कर्नाटक (Karnataka)के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया(Chief Minister Siddaramaiah) ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन(Opposition India Alliance) जल्द ही केंद्र में सरकार (Government at the center)बनाएगा। उन्होंने पूर्वानुमान लगाया कि केंद्र की मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। सिद्धरमैया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा।

    मुख्यमंत्री ने कहा, ”भाजपा नेता लोकसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगने के बाद राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं …हम 100 (सीट) पर पहुंच गए हैं, हम जल्द सरकार बनाएंगे, (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। मैं भविष्यवाणी में विश्वास नहीं करता लेकिन फिर भी राजनीतिक घटनाक्रम के आधार पर यह कह रहा हूं।”


    अपने कार्यालय कृष्णा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”(केंद्र) सरकर में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए… जनता दन यूनाइटेड (जदयू) और (एन) चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के समर्थन से वह (मोदी) टिके (प्रधानमंत्री पद पर) हुए हैं। वे किसी भी समय समर्थन वापस ले सकते हैं, तब क्या होगा?” सिद्धरमैया ने कहा कि उनके बयान ‘राजनीतिक घटनाक्रम’ के आधार पर है। उन्होंने कहा, ”जो हमें सूचना मिली है, वैसा हो भी सकता है या नहीं भी हो सकता है। राजनीतिक घटनाक्रम के मुताबिक मुझे नहीं लगता कि यह सरकार (केंद्र) की अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी।”

    भाजपा ने दावा किया है कि सिद्धरमैया सरकार का पतन हो जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, ”हमने 136 सीट (224 सदस्यीय विधानसभा में) जीती है। यह कैसे गिर सकती है? इसलिए हमारी सरकार गिरने के ऐसे दावों पर गौर मत कीजिए।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने हालिया समय में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की झूठे आरोपों के आधार पर आलोचना की। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वे उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं।

    सिद्धरमैया ने कहा, ”राहुल गांधी धमकियों और जान के खतरे के आगे नहीं झुकेंगे। जो उनकी लोकप्रियता को बचा नहीं पा रहे हैं, वे ऐसे कृत्यों में संलिप्त हैं।” मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, रवनीत सिंह बिट्टू और रघुराज सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के बयानों का संदर्भ देते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को सीधी धमकी दी है।

    जब पूछा गया कि क्या भाजपा से राहुल गांधी की जान को खतरा है तो सिद्धरमैया ने सवाल किया, ”वे क्या कर रहे हैं? वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसका क्या अभिप्राय है कि आपका हश्र भी आपकी दादी की तरह होगा? … राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये की इनाम की घोषणा कर क्या रहे हैं? जान से मारने की धमकी देकर राजनीतिक रूप से उन्हें निपटाने की कोशिश की जा रही है। कर्नाटक कांग्रेस और हमारी सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है।”

    मुख्यमंत्री ने कहा, ”जान से मारने की धमकी छोटी बात नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं कर वे ऐसे आरोपी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो राहुल जी के खिलाफ बयान दे रहे हैं…मैं ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर, कार्रवाई की अपील करता हूं। अगर भाजपा सोचती है कि वे इस तरह के कृत्यों से राहुल को राजनीतिक रूप से निपटा देगी तो यह उसकी बेवकूफी है। कांग्रेस भी ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।”

    Share:

    फिल्म '3 इडियट्स' में रैंचो के किरदार में आमिर खान को दिखी थी बड़ी गलती

    Thu Sep 19 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Perfectionist) अपनी हर फिल्म और हर किरदार पर इतनी मेहनत करते हैं कि बाद में उन्हें इसे लेकर किसी तरह का मलाल ना रहे। साल 2009 में आई उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ (‘3 idiots’) ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म में आमिर खान (aamir khan) के साथ आर माधवन और शरमन जोशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved