नई दिल्ली (New Delhi) । विपक्षी INDIA ब्लॉक ने BJP के उस पैरोडी वीडियो (parody video) पर आपत्ति जताई है, जिसमें INDIA ब्लॉक के नेताओं की खिल्ली उड़ाई गई है. INDIA ब्लॉक के नेताओं ने कहा है कि बीजेपी (BJP) का यह वीडियो समाज में महिलाओं की भागीदारी को कम करता है.
दरअसल, BJP ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. इसमें कुछ एक्टर्स को विपक्षी INDIA ब्लॉक के नेताओं की नकल करते हुए दिखाया गया. एक्टर्स ने इस वीडियो में खुद को राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे की तरह दिखाने की कोशिश की है.
क्या है Video के पीछे का संकेत?
Video में एक महिला को दुल्हन के रूप में तैयार दिखाया गया है, जिसके लिए INDIA ब्लॉके नेताओं में बहस होती है कि आखिर दूल्हा कौन बनेगा? दरअसल, इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि विपक्षी INDIA गठबंधन इस समय एकमत होकर कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है.
देखें Video
खानदानी लुटेरों की कोशिश होगी बेकार, अब की बार 400 पार…#AbkiBaar400Paar pic.twitter.com/NiZX1Lwy3E
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) March 27, 2024
BJP की मंशा पर विपक्ष का सवाल
बीजेपी का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,’विवाह एक पवित्र संस्था है. यह आपसी विश्वास और प्यार पर आधारित रिश्ता है, जो खून का न होते हुए भी उससे कहीं ज्यादा मजबूत है. यही जीवन के बाकी सभी रिश्तों की नींव है. आज बीजेपी के एक अश्लील विज्ञापन ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी रुढ़िवादी नजरों में महिला का अस्तित्व लहंगा पहनना, दुल्हन बनना और दूल्हे को इम्प्रेस करना है.’
Video पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा,’लोकतंत्र में दूल्हा ढूंढने और अपना प्रतिनिधि चुनने में अंतर है. खैर, कोई भी दूल्हा बन सकता है. बस वैवाहिक धर्म का पालन करना जरूरी है. शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,’भाजपा का नया वीडियो ये बताता है कि वे (BJP) समाज में महिलाओं की भूमिका को कैसे देखते हैं. वे भारतीय मतदाता को भी इसी तरह देखते हैं. एक महिला जो सरकार के बजाय दूल्हे की तलाश में है.
महिलाओं का मजाक उड़ाया: चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने विज्ञापन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा,’एक महिला को पूरी तरह सजाकर रखना और बिजनेस पार्टनर के साथ आने वाले एक विशेष दूल्हे से बात करना. मुझे लगता है कि इस देश में महिलाओं को जिस तरह से प्रस्तुत किया जाता है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved