नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया (opposition alliance india) की मुंबई (Mumbai) में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। समन्वय समिति (coordination committee) के गठन के साथ ही एकजुट हो कर मोदी सरकार (Modi government) को हराने का संकल्प भी पारित हुआ। बैठक में जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया थीम भी तय की गई। हालांकि जाति जनगणना (caste census) के सवाल पर गठबंधन में उपजे मतभेद के कारण इससे जुड़े राजनीतिक प्रस्ताव को आखिरी समय में वापस ले लिया गया। बैठक में तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना—उद्धव (Trinamool Congress and Shiv Sena-Uddhav) ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की रणनीति सामाजिक न्याय को मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्य हथियार बनाने की है। इसी कड़ी में बंगलुरू में हुई गठबंधन की दूसरी बैठक में जातिगत जनगणना को ले कर सामूहिक संकल्प भी पारित किया गया था। इसमें विशेष रूप से जातिगत जनगणना के कार्यान्वयन पर जोर दिया गया था। हालांकि मुंबई में स्थिति बदल गई।
जदयू सूत्रों के मुताबिक बैठक में जातिगत जनगणना कराने की मांग को ले कर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी तैयार किया गया था। सपा, राजद और जदयू सहित कई दल इस प्रस्ताव को पारित कराने के पक्ष में थे। हालांकि पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उसके बाद शिवसेना के विरोध के कारण प्रस्ताव को वापस ले लिया गया। तय किया गया कि इस संबंध में गठित की गई समन्वय समिति गठबंधन के सहयोगी दलों से बातचीत कर रास्ता निकालेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved