img-fluid

यूपी में इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव की जीत होगी – काग्रेस सांसद राहुल गांधी

May 10, 2024


कन्नोज । काग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि यूपी में (In UP) इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव (India Alliance and Akhilesh Yadav) की जीत होगी (Will Win) ।


कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाला है।आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है, क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है… जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है…। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया…। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है…।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कन्नौज में जिनते भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है… अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है… मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं…।”

Share:

अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर विजयी होगी कांग्रेस - केसी वेणुगोपाल

Fri May 10 , 2024
नई दिल्ली । केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर (Both Amethi and Rae Bareli seats) विजयी होगी (Will Win) । एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल का दावा है कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने शुक्रवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved