नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट किया है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में डेविड वार्नर और जो बर्न्स पारी की शुरुआत करेंगे।
लैंगर ने कहा, “पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वार्नर और बर्न्स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं।”
बता दें कि इस बयान के साथ ही लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है। जिसका मुख्य कारण अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टीम में जगह मिलना है।
पुकोवस्की ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दावा ठोका है लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। श्रृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा, जो दिन-रात का टेस्ट होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved