img-fluid

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने फिर बढ़ाए हाथ, सेना के अस्पताल के लिए भेजी 31 टन सहायता

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली। म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूंकप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इस आपदा के कारण मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक और घायलों की संख्या चार हजार पहुंच गई है। भूकंप प्रभावित देश की मदद के लिए भारत ऑपरेशन ब्रह्मा चला रहा है। भारत ने एक बार फिर भूकंप का दंश झेल रहे म्यांमार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

    भारत ने म्यांमार में तैनात भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल के लिए 31 टन मानवीय सहायता भेजी है। एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से एक सी-17 ग्लोबमास्टर हेवी-लिफ्ट विमान सहायता लेकर रवाना हुआ। वहीं नौसेना का आईएनएस घड़ियाल भी 442 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचा।


    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत सी-17 विमान भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल इकाई के लिए पुनःपूर्ति भंडार सहित 31 टन मानवीय सहायता लेकर मांडले के लिए रवाना हुआ। भारत ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद मदद के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा नाम से राहत मिशन शुरू किया था।

    ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत फील्ड अस्पताल म्यांमार में अपना मानवीय मिशन जारी रख रहा है। 118 कर्मियों वाली अस्पताल इकाई को भारतीय वायुसेना के दो सी-17 हैवी-लिफ्ट विमानों का उपयोग करके म्यांमार में तैनात किया गया था। फील्ड अस्पताल भारतीय सेना ने मांडले में स्थापित किया है।

    Share:

    श्रीलंका ने 11 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा

    Sun Apr 6 , 2025
    कोलंबो. भारत (India) ने एक बार फिर अपनी ताकत (Strength) दिखाई है। पीएम मोदी (PM Modi) के मछुआरों (fishermen) के मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से हल करने की वकालत करने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) ने विवादित मसले का समाधान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के भारत लौटने से पहले ही श्रीलंका ने जेल में बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved