• img-fluid

    अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो-नेपाल T-20 क्रिकेट सीरीज में इण्डिया-ए व इण्डिया-बीटीम ने नेपाल को हराया

  • April 23, 2024

    नेपाल. 2nd इण्डो-नेपाल (Nepal) T-20 क्रिकेट फ्रेन्डशिप कप 2024 का आयोजन 9 अप्रैल से12 अप्रैल 2024 तक नेपाल के पोखरा (Pokhara) में इण्डिया टी-20 क्रिकेट (cricket ) एसोसिएशन केबैनर तले किया गया। जिसमें इण्डिया-ए (सीनियर) और बी (जूनियर) टीम ने नेपाल (सीनियर व जूनियर) टीम को हराकर श्रृंख्ला अपने नाम की।


    आपको बता दें कि दोनों देशों की टीमों के बीच 3 टी-20 मैच खेले गए जिसमेंइण्डिया-ए की टीम ने क्लीन स्विप करते हुए 3-0 से नेपाल-ए टीम को शिकस्तदी व इण्डिया टीम-बी ने 2-1 से नेपाल-बी को हराया। इण्डिया-ए टीम की तरफसे बलविन्दर सिंह (बेस्ट बैट्समैन ऑफ दी सीरीज) और 2 मैच में मैन ऑफ द मैचरहें। वहीं इण्डिया-ए टीम के ऑलराउन्डर मोनू सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 28 रन बनाए व साथ ही 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहें।

    इण्डिया-बी की बात करें तो पहले मैच में अपने तेज तर्रार गेंदबाजी से नेपालीबल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले शिवा तेवतिया मैन ऑफ द मैच रहें। जिन्होंने4 ओवर में से 2 मैडन देकर 2 विकेट चटकाऐं और अपनी टीम को जिताने में मुख्यकिरदार बनें। इण्डिया-बी का दूसरा मैच लो स्कोरिंग रहा और दोनों टीमों में कडीटक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में इण्डिया-बी ने इस मैच को गवा दिया। वही तीसरें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल-बी टीम मात्र 17.5 ओवर में51 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें इण्डिया-बी के पेसर युग गुप्ता ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लेकर नेपाली टीम की कमर तोड़ दी व मैन ऑफ द मैच रहें। वहीं इण्डिया-बी की तरफ से एस. रंजन यादव ने अपनी फिरकी काजादू चलाया और 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बनें व बेस्ट बैट्समैन ऋषिगुप्ता रहें।

    Share:

    Maldives: संसदीय चुनाव में जीत के बाद मुइज्जू ने दिखाए तेवर, भारत पर साधा निशाना

    Tue Apr 23 , 2024
    माले (Male)। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldivian President Mohammed Muizzu) की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी (People’s National Congress (PNC) party) ने संसदीय चुनाव (Parliamentary elections) में प्रचंड बहुमत (overwhelming majority) हासिल किया है. इस जीत के बाद मुइज्जू ने एक बार फिर भारत को तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved