सिडनी। भारत ए के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए 13 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई ए टीम की घोषणा कर दी है। यह तीन दिवसीय मैच ड्रममोयने ओवल मैदान पर रविवार से शुरू होगा। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स भी हैं। टीम की कप्तानी ट्रेविस हेड करेंगे। कैमरून ग्रीन को भी इस टीम में जगह मिली है।
छह से आठ दिसंबर के बीच होने वाला यह अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विशेषज्ञों के लिए अभ्यास का अच्छा विकल्प होगा। ऑस्ट्रेलिया को 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान से भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत करनी है।
आस्ट्रेलिया-ए टीम इस प्रकार है : ट्रेविस हेड (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जो बर्न्स, हैरी कॉन्वे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, निक मैडिन्सन, मिशेल नासेर, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved