img-fluid

भारत ए के खिलाफ आखिरी अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के चार खिलाड़ी

December 09, 2020

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के चार सदस्य भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीन दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच में खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। इन चार खिलाड़ियों में जो बर्न्स, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और मिशेल स्वेपसन शामिल हैं।

तीन दिवसीय अभ्यास मैच शुक्रवार से शुरू होगा। एलेक्स केरी डे-नाइट अभ्यास मैच में कप्तान होंगे। पहले अभ्यास गेम में, ट्रैविस हेड ने टीम की अगुवाई की थी।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा,””जो बर्न्स, कैमरन ग्रीन, शॉन एबॉट और मिशेल स्वेपसन को भारत के खिलाफ डे-नाइट के अंतिम अभ्यास मैच में खेलने का फायदा मिलेगा। साथ ही इन सभी खिलाड़ियों के पास टेस्ट श्रृंखला से पहले तैयारी करने का भी शानदार मौका है।”

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हाल ही में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा समाप्त हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने पहली पारी में शतक लगाया, जबकि भारत के लिए अजिंक्या रहाणे ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। शुक्रवार से शुरू होने वाले एक और अभ्यास-मैच में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि यह मुकाबला डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस प्रकार है : सीन एबॉट, जो बर्न्स, एलेक्स कैरी (कप्तान), मार्कस हैरिस, हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिसन, बेन मैकडरमोट, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मलैया की जगह भूपेन्द्र को बनाया दमोह का प्रभारी

Wed Dec 9 , 2020
अब उपचुनाव में मलैया की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले दमोह उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दमोह उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। जबकि संगठन में चर्चा थी कि पार्टी दमोह उपचुनाव के लिए पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved