• img-fluid

    देश के 70 जिलों में दूसरा सीरो सर्वे शुरू, दो हफ्तों तक चलेगा सर्वे

  • September 04, 2020

    नई दिल्ली । देश में कोरोना के प्रसार का पता लगाने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दूसरे सीरो सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। यह सर्वे अगले दो हफ्तों तक चलेगा, नतीजों का विशलेषण करके उसे जारी किया जाएगा।

    आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश के 70 जिलों को इस बार चुना गया है। इस बार बड़ी संख्या में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। दो हफ्तों तक चलने वाले इस सर्वे के बाद इनके नतीजों को अध्ययन किया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने इससे पहले भी देश में सीरो सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें .3 प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडीज विकसित होने की बात सामने आई थी। हालांकि दिल्ली में अब तक दो बार सीरो सर्वे हो चुका है, जिसके तहत 23 फीसदी और 29 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज विकसित पाए गए। दिल्ली में सीरो सर्वे 2 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है। इस सीरो सर्वेक्षण से शहर में कोरोना के प्रसार व उसकी गति का पता चलता है, जिससे प्रशासन इसे रोकने के लिए व्यापक कदम उठा सके।

    Share:

    एससीओ की बैठक में भारत और चीन के विदेश मंत्री होंगे एक मेज पर

    Fri Sep 4 , 2020
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर मास्को (रूस ) में 10 सितम्बर को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैनिक तनाव के दौर में यह पहला मौका होगा की एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved