नई दिल्ली । भारत चेन्नई (Chennai) के मामल्लापुरम में शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के 44वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा। ओपन सेक्शन (open section) में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देशों के भाग लेने के साथ, ओलंपियाड में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी।
ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा।टीम का कप्तान, ज्यादातर मामलों में नॉन-प्लेइंग, टीम की संरचना तय करेगा। ओलंपियाड एक 11 राउंड स्विस लीग इवेंट होगा। मेजबान देश दो टीमों को मैदान में उतार सकता है लेकिन भारत दोनों श्रेणियों में एक अतिरिक्त टीम उतार सकता है क्योंकि टीमों की कुल संख्या विषम थी।
तीन भारतीय ओपन टीमों को क्रमश: दूसरी, 11वीं और 17वीं वरीयता दी गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत-1 ओपन टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस.एल. नारायण और शशिकरन कृष्णन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved