भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (MP CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन (‘Indi’ alliance) बनने से पहले ही (Even Before it was Formed) बिखर गया है (Has Disintegrated) । विपक्षी दलों के गठबंधन ‘आईएनडीआईए’ में बढ़ती दूरियों को लेकर नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती। इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की है और कांग्रेस में भी परिवारों की चिंता होती है।
कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में परिवार की चिंता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सोनिया गांधी बेटा और बेटी को ही स्थापित करने में जुटी हैं। इसी परंपरा को कमलनाथ निभा रहे हैं, वह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं। उनके बेटे तो टिकट भी अनाउंस करते हैं। पहले छिंदवाड़ा की टिकट बेटा अनाउंस करेगा और बाद में फिर कांग्रेस अनाउंस करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिग्विजय अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं और पर्दे के पीछे ‘इंडी’ गठबंधन तो बिखर ही गया है। कांग्रेस भी बिखेर रही है और अब सफाई देनी पड़ रही है, हम साथ-साथ हैं।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। अब यह जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी नहीं है। एक फिल्म आई थी ‘मेरे अपने‘, जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी। दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे। यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved