मुंबई। दिल, बेटा, इश्क, मन, धमाल, डबल धमाल जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर इंदर कुमार (Inder Kumar) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में खुल कर बात की। डायरेक्टर ने बताया उनकी तीसरी ही फिल्म राजा को डायरेक्ट करने के बाद उन्हें लगा था कि ये फिल्म फ्लॉप होने वाली है और उनका करियर खत्म। लेकिन संजय कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए एक सीन ने उन्हें यकीन दिला दिया कि ये फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है। सीन था एक थप्पड़ का।
डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘जब मैं यह फिल्म नॉवेल्टी थिएटर में देख रहा था, वही लोग जो पहले संजय कपूर का मजाक उड़ा रहे थे, अब उस सीन पर ताली बजा रहे थे जिसमें वह माधुरी दीक्षित को थप्पड़ मारते हैं।’ इंदर कहते हैं ‘इस सीन में माधुरी दीक्षित संजय कपूर के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं, लेकिन वह उन्हें थप्पड़ मारते हैं और अपने भाई का पक्ष लेते हैं। वह उन पर विश्वास नहीं करते। पूरा नॉवेल्टी थिएटर तालियों से गूंज उठा। यही एक अच्छी स्क्रिप्ट की ताकत होती है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved