इंदौर। एक, तीन और राऊ (Rau) विधानसभा (Assembly) में प्रत्याशियों (Candidates) के बीच रोचक स्थिति देखने को मिल सकती है। एक ही नाम (Name), सरनेम, उपनाम के 6 प्रत्याशियों ने नामांकन (Nomination) दाखिल किए हैं, जिसमें दो संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), दो दीपक जोशी (Deepak Joshi), दो मधु वर्मा (Madhu Verma) आमने-सामने आ रहे हैं। इंदौर जिले की नौ विधानसभा में से तीन विधानसभा में कांटे की टक्कर के साथ-साथ रोचक स्थिति भी देखने को मिलेगी।
कल नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान दो संजय शुक्ला, दो दीपक जोशी और दो मधु वर्मा आवेदन भरते नजर आए । हालांकि लोग इसे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का हथकंडा बता रहे हैं, लेकिन यदि नामांकन वापसी के दौरान निर्दलीयों द्वारा नाम वापस नहीं लिए गए और चुनाव लडऩे का ऐलान किया गया तो मतदाताओं में भारी गफलत देखी जा सकती है। एक नंबर विधानसभा में जहां दो संजय शुक्ला प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं, जिनमें से संजय कमलाकांत शुक्ला निर्दलीय हैं, वहीं दीपक पिंटू जोशी के नाम से भी दो आवेदन भरे गए हैं। दीपक फूलचंद जोशी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है । वहीं राऊ से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा का उपनाम मधु वर्मा है और भाजपा की तरफ से मुख्य प्रत्याशी के रूप में खड़े हो रहे बलराम वर्मा को भी मधु वर्मा के नाम से ही जाना जाता है। प्रत्याशियों के एक ही नाम और एक ही सरनेम होने के कारण जीत-हार के अंतर के साथ-साथ मतदाताओं को भी भ्रमित करने की कार्रवाई की जा सकती है। ज्ञात हो कि कल नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय शुक्ला ने भी आरोप लगाते हुए नाम राशि प्रत्याशी को खड़े करने की राजनीति की बात कही थी। वहीं यदि कल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए। तो सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों में एक, तीन, पांच नंबर विधानसभा में आवेदन भरते नजर आए हैं। यहां क्रमश: 5, 7 और 8 प्रत्याशी सिर्फ कल ही आवेदन भरते नजर आए वही ग्रामीण विधानसभा देपालपुर में भी निर्दलियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह राऊ विधानसभा से भी चार प्रत्याशियों ने निर्दलीय आवेदन दिया है। महू से तीन प्रत्याशी सामने आए हैं। हालांकि कुल 128 भरे गए आवेदनों में कई प्रत्याशियों ने दो दो नामांकन दाखिल किए हैं इसलिए आवेदन में प्रत्याशियों की संख्या कम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved