पटना (Patna) । बिहार (Bihar) की हॉट लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) में शामिल काराकाट (karakat) में इस बार मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। एनडीए की ओर से पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) तो महागठबंधन से राजा राम सिंह (Rajaram Singh) चुनावी मैदान में हैं। वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri star Pawan Singh) ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक दिया है। एक ओर जहां पवन सिंह लगातार इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपना प्रचार करने में जुटे हुए हैं। गुरुवार, 9 मई को पवन सिंह नामांकन करने जा रहे हैं। भोजपुरी स्टार ने खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में पवन सिंह ने लिखा है कि मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों, कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी “प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी” में किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें।
मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों,
कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी "प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी" में किया जा रहा है।
आप सभी सादर… pic.twitter.com/4x5VgZiWPQ— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 8, 2024
काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार खेला होना तय: मंत्री
वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि काराकाट लोकसभा सीट पर हर हाल में एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा की ही जीत होगी। 10 मई के वहां की चुनावी फिजा बदल जाएगी। इस बार के चुनाव में खेला होना तय है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह को भाजपा ने मौका दिया था। लेकिन, वे भाजपा का ही खेल बिगाड़ने लगे। जनता सब जानती है। उनके साथ सेल्फी व फोटो लेने वालों की भीड़ है। यह वोट में कभी तब्दील नहीं होगी। यह पूछने पर कि पवन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ हो रही है तो मंत्री ने कहा कि थोड़ा दिन इंतजार करिए पवन की जगह लोग अक्षरा सिंह के साथ सेल्फी लेते नजर आएंगे। क्योंकि अक्षरा जल्द एनडीए के लिए वोट मांगती नजर आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved