• img-fluid

    इंदौर के निर्दलीय प्रत्याशी ने बनाया चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड! 18 बार हार के बाद फिर भरा नामांकन पत्र

  • October 23, 2023

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले महीने के 17 तारीख को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है. इसमें सभी राजनीतिक पार्टी (political party) अपनी लगभग उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार (independent candidate) भी अपना किस्मत आजमाने में पीछे नहीं है. 63 वर्षीय रीयल एस्टेट कारोबारी परमानंद तोलानी ने आगामी विधानसभा चुनावों चुनावों के लिए फिर से पर्चा भर दिया है. गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि (non political background) वाले परिवार की दो पीढ़ियों से लगातार चुनावी लड़ने की अनूठी परंपरा के कारण इस कारोबारी ने इस बार भी नामांकन दाखिल किया है. इस परिवार ने एक बार भी चुनावी जीत का स्वाद नहीं चखा है और हर बार के चुनावों में इस परिवार के सदस्यों की जमानत जब्त हुई है. हालांकि हौसले अब भी बुलंद हैं और इरादे मजबूत हैं.

    चुनाव लड़ने वाले नेता तो आपने कई देखे होंगे जो चुनाव लड़ते हैं और हार जाते हैं, लेकिन एक या दो बार से ज्यादा चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है इंदौर में एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसा भी है जो हर चुनाव लड़ता है और चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड भी बना चुका है. इतना ही नहीं पिछले 17 बार से यह प्रत्याशी लोकसभा विधानसभा और नगर निकाय के चुनाव लड़ता आ रहा है और हर चुनाव में इसे हर भी मिल रही है.है एक बार इनकी पत्नी ने भी चुनाव लड़ा है, जहां उन्हें भी हार का सामला करना पड़ां है. लेकिन फिर भी हौसला ऐसा है जो उसकी कोशिश को निरंतर बनाए रखना है. तो आईए जानें कि आखिर इंदौर में कौन है ऐसा आदमी जो हर चुनाव लड़ता है और हार जाता है और जिसने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है.


    मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला लगातार जारी है. इंदौर में नामांकन दाखिल करने के दुसरे दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे, इनमे से अधिकांश लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले है. इंदौर में 17 बार चुनाव हार चुके परमानंद तोलानी ने भी सोमवार (23 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच के बाद फार्म जमा कर लिया है बता दें कि परमानंद तोलानी ने इंदौर में विधानसभा क्रमांक-4 से नामांकन दाखिल किया है.

    ये सीट इंदौर की अयोध्या कही जाती है. यहा से बीजेपी ने मालिनी गौड़ और कांग्रेस ने राजा मांधवानी को चुनाव मैदान में उतारा है. परमानंद तोलानी अब तक इंदौर से 8 लोकसभा,7 विधानसभा और 2 बार महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. परमानंद तोलानी को उम्मीद है की एक बार वे चुनाव जरूर जीतेंगे. अब देखना होगा की इंदौर की अयोध्या कहलाने वाली विधानसभा 4 की ये सीट के मतदाता किस उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताते है.

    Share:

    MP विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की दूसरी सूची

    Mon Oct 23 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Republic Party) ने दूसरी सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। सोमवार को जारी सूची में चितरंगी से शैलेंद्र सिंह, ब्योहारी से पुरुषोत्तम सिंह, जयपुर से सुंदर सिंह मरावी, पुष्पराजगढ़ से लल्लन सिंह परस्ते, मानपुर से राधेश्याम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved