नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कृषि सुधार अधिनियम के समर्थन में कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के दशकों बाद तक सरकार और किसानों के बीच बिचौलियों का राज कायम रहा है। बिचौलिये किसानों की महेनत पर अपनी इमारतें खड़ी करते रहे।
सांसद तिवारी ने कहा कि देश के हर चुनाव में किसानों की आत्महत्या और कर्जमाफी के मुद्दे तो अहम होते थे लेकिन समाधान करने के लिए सरकारों के पास कोई सटीक कार्ययोजना नहीं होती ही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत है लेकिन यह स्वप्न किसान को जोड़े पूरा नहीं हो सकता। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved