img-fluid

कोरोना के साये में मनेगा स्वतंत्रता दिवस

August 14, 2020

उज्जैन। बीते 6 महीनों में जितने भी त्यौहार आए हैं, वे सभी कोरोना के खौफ के बीच मने हैं। कल देश की आजादी का 74वां स्वतंत्रता दिवस भी कोरोना के साये में ही मनेगा। महामारी की वजह से सरकारी विभागों से लेकर निजी संस्थानों और यहाँ तक कि मुख्य समारोह तक में इसका असर दिखेगा। कल भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं हो पाएँगे।

स्वतंत्रता दिवस पर हर साल जहाँ एक ओर दशहरा मैदान पर आजादी के पर्व का मुख्य समारोह रखा जाता है तथा विभिन्न राजनैतिक दलों से लेकर संस्थाओं और विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्व की धूम रहती है। वह अब कल नजर नहीं आएगी। जिला प्रशासन इसके लिए गाईड लाईन भी जारी कर चुका है। कोरोना खतरे को देखते हुए दशहरा मैदान का मुख्य समारोह भी परिवर्तित स्थान कोठी पैलेस पर होगा। यहाँ भी सीमित संख्या में अधिकारी झंडावंदन करेंगे। किसी प्रकार का सांस्कृतिक या भीड़भाड़ वाला कार्यक्रम नहीं होगा। अन्य सरकारी और निजी दफ्तरों में भी इसी का पालन होगा। कुल मिलाकर कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का जश्न तो मनेगा लेकिन उसमें कोरोना संक्रमित गाईड लाईन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इधर महाकालेश्वर मंदिर में हर साल की तरह कल भी भगवान महाकाल का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि कल आरती के पश्चात भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार होगा। कल महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाईन अनुमति आज शाम 7 बजे तक ही जारी हो पाएगी। जितने लोगों को परमिशन मिलेगी उतने ही लोग कल दर्शन कर पाएँगे।

Share:

टॉप सीड ओपन: वीनस को हराकर सेरेना क्वार्टर फाइनल में

Fri Aug 14 , 2020
न्यूयॉर्क। सेरेना विलियम्स ने टॉप सीड ओपन टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दूसरे दौर के मुकाबले में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ सेरेना ने वीनस के ऊपर अपनी जीत का रिकॉर्ड 19-12 कर लिया है। सेरेना और वीनस आखिरी बार 2018 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved