नई दिल्ली । रेलवे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज यानि सोमवार से 16 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करेगा। जागरूकता अभियान में यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों व स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जाएगा।
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान की तस्वीरें (पहले और बाद में) सोशल मीडिया, रेल दृष्टि पर अपलोड की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों और स्टेशनों की स्वच्छता में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है, फिर भी विशेष रूप से शहरों और कस्बों के निकट रेलवे परिसरों के निकट रेल पटरियों, स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की सफाई पर एक सप्ताह तक फोकस किया जाएगा।
पटरियों की साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ-साथ अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक कचरे के संग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मौजूदा समय में यात्री रेलगाड़ियों के सीमित परिचालन के कारण पटरियों को साफ करने के लिए पर्याप्त अवसर का उपयोग किया जाएगा। स्टेशन, ट्रेन, वाटर वेंडिंग पॉइंट, शौचालय, नालियों आदि की गहन सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों, स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जाएगा। सभी रेलवे और चैरिटेबल ट्रस्टों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved