img-fluid

स्वतंत्रता दिवसः आतंकी हमले का इनपुट, PM Security Unit ने संभाली लाल किले की सुरक्षा की कमान

August 01, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) देश के माहौल व आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा (Red Fort Security) में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी यूनिट (Prime Minister’s Security Unit) ने रविवार को लाल किले की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। यूनिट से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दूसरी तरफ ड्रोन व मिसाइलों को गिराने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन की तैनात की जा रही हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए एंटी एयरक्रॉफ्ट गन तैनात करने के लिए जगहों की पहचान कर ली गई है। चार लाल किले के अंदर व चार बाहर तैनात किए जाएंगे। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालकिले की सुरक्षा में कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं।


लालकिले के अगले वाले हिस्से की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 12 से ज्यादा कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं। इन कंटेनर से तीन-तीन मंजिल की दीवार बनाई जाएगी ताकि लालकिले की आगे की मूवमेंट सुरक्षा घेरे में रहे। इसके अलावा रूट की समीक्षा की जा रही है।

भारत निर्मित हेलीकॉप्टर फूल बरसाएंगे
सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस बार भारत में निर्मित दो हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल किए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर पहली बार प्रधानमंत्री का भाषण सुनने वाले लोगों पर फूल बरसाएंगे। अभी तक विदेश में बने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते थे।

भारत में बनी तोप से सलामी दी जाएगी
इस बार भारत में बनी तोप से सलामी दी जाएगी। तोप को लालकिले में पहुंचा दिया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में निर्मित तोप से सलामी दी जाएगी। इससे पहले विदेश में निर्मित तोप से ही सलामी दी जाती थी।

कृत्रिम हाथी मूवमेंट करेंगे
अगर आप लालकिले के मेन गेट पर हाथी देखे तो चौंकिएगा नहीं। पहली बार लालकिले की शोभा बढ़ाने के लिए दो कृत्रिम हाथी रखे जाएंगे। ये मूवमेंट भी करेंगे और सूड़ भी हिलाएंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लालकिले की शोभा बढ़ाने के लिए इन कृत्रिम हाथियों को रखा जाएगा।

Share:

CWG 2022: अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्‍ड, राष्ट्रमंडल खेलों में बनाया ये नया रिकार्ड

Mon Aug 1 , 2022
बर्मिंघम। भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली (Indian weightlifter Achinta Sheuli) ने कमाल कर दिया है। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भारत (India) के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने तीनों स्वर्ण समेत सभी पदक वेटलिफ्टिंग (weightlifting) में ही जीते हैं। 20 साल के अचिंता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved