संतनगर। उपनगर में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस के दुष्परिणामों के चलते राजनीतिक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सादगी के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी देकर परंपरा को कायम रखा। यहां के शासकीय व निजी स्कूलों में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद कुछ स्कूलों में ऑनलाइन देश भक्ति तरानो के कार्यक्रम भी रखे गए। यहां के मिठी गोबिंदराम हाई सेकेंडरी स्कूल एवं नव निधि हांसोमल पब्लिक स्कूल में आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत हिरदाराम गल्र्स कॉलेज के डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी स्कूल प्रबंधन समिति के एन सी साधवानी कर्नल नारायण परवानी विशेष रूप से मौजूद थे। गांधीनगर के लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उमा विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गल्र्स स्कूल, एलवीएस प्ले ग्रुप स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल में शासन के निर्देशानुसार मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था के सचिव एवं प्राचार्य ने झण्डा वंदन कर झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर लालचन्द भोजवानी, खूबचन्द भागचंदानी, पुरूषोत्तम पारवानी, योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी, लखकुमार गुरनानी और शेवकराम लालवानी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ज्वाला कान्वेंट स्कूल में कोरोना महामारी में स्कूल बंद होने से घर बैठे बच्चों का उत्साह बढाने के लिए देशभक्ति गीत आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। देशभक्ति आनलाइन प्रतियोगिता में आए अव्वल बच्चों को द लायन सिटी ग्रुप एवं बजरंग सेना समिति द्वारा स्कूल प्राचार्य राज बतरा को पुरस्कार सौपे गये। प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चे प्रियंका रजक, शालिनी वंशकार, रोशनी त्रिपाठी, सोनालिका मेहर, चांदनी त्रिपाठी एवं पलक रजक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved