महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डुंगरिया में गोपाल सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह आंजना के मुख्य आतिथ्य में करण सिंह आंजना, जिला समिति सदस्य भंवर सिंह आंजना, समिति सदस्य भगवान सिंह परमार, कालूसिंह चौहान, शंभुलाल बमनावत की उपस्थिति में झंडावंदन संपन्न हुआ।
विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। समिति सदस्य छत्तर सिंह तंवर ने प्रस्तुति पर नगद राशि प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। गोपाल सिंह सोलंकी ने स्कूली बच्चों के बैठने के लिये व्यवस्था स्वरूप तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। संचालन प्रधानाचार्य बालमुकुंद पांचाल ने किया। अतिथि परिचय आचार्य पंकज तुगार ने कराया। अतिथि स्वागत समिति सदस्य मदन सिंह तंवर, दशरथ सिंह तंवर, भगवान सिंह चौहान ने किया। प्रसाद वितरण आचार्य पंकज तुगार की ओर से किया गया। जानकारी मीडिया प्रमुख राहुल सिंह राठौर ने दी।
सरस्वती शिशु मंदिर कोयल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पंचायत सरपंच संयोजक मंडल समिति सदस्य व युवा मंडल की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। सरपंच, उपसरपंच और पंचों द्वारा आचार्य परिवार का सम्मान किया गया। युवा मंडल सदस्य दिलीप सिंह सिसोदिया द्वारा विद्यालय में पंखा भेंट करने की घोषणा की गई। जानकारी प्रधानाचार्य संजय शर्मा द्वारा दी गई। ग्राम पंचायत बरुखेड़ी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। ग्राम में प्रभातफेरी निकालकर पंचायत मुख्यालय पर झंडावंदन के पश्चात सरपंच निर्मला भरत जाट द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा के मुताबिक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बरूखेड़ी, सरवन खेड़ा के कक्षा पांचवी एवं आठवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं सिमरन मंसूरी, अनीशा जाट, अंकित एवं शिवानी का सर्वाधिक अंकों से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रतिभा सम्मान में प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सरपंच प्रतिनिधि भारत जाट ने सम्मानित किया। ग्राम पंचायत तरनोद द्वारा 15 अगस्त स्वन्त्रता दिवस पर ग्राम के सेना में सेवा दे रहे सैनिक रामजीलाल चौहान का सम्मान किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य कुलदीप सिंह देवड़ा, सरपंच प्रतिनिधि कुशाल सिंह, सुरेंद्रसिंह खींची, मनीष व्यास सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।